रूस की खबरें

रूस ने ज़मीनी मिसाइलों पर प्रतिबंध हटाया: क्रेमलिन

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुष्टि की है कि रूस अब मध्यम और कम दूरी की ज़मीनी मिसाइलों की तैनाती पर पहले से लगाई गई स्व-निर्धारित सीमाओं से खुद को बंधा हुआ नहीं समझता है।
Sputnik

पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, "रूस में अब इस मामले में कोई प्रतिबंध नहीं हैं। रूस अब ख़ुद को किसी भी तरह से बाध्य नहीं मानता।" उन्होंने रूसी विदेश मंत्रालय के इस बयान पर टिप्पणी की कि रूस अब ख़ुद को INF मिसाइलों की तैनाती पर एकतरफ़ा रोक से बंधा हुआ नहीं मानता।

उन्होंने आगे कहा कि रूस ज़रूरत पड़ने पर ज़मीनी मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों की तैनाती के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का हक़दार है।

पेस्कोव ने रूसी विदेश मंत्रालय के इस बयान के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "रूस ज़रूरत पड़ने पर संबंधित उपाय और कदम उठाने का हक़दार है कि रूस अब INF मिसाइलों की तैनाती पर एकतरफ़ा रोक से ख़ुद को बाध्य नहीं मानता।"
Sputnik मान्यता
जानें रूस ने कैसे यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ध्वस्त की?
विचार-विमर्श करें