पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, "रूस में अब इस मामले में कोई प्रतिबंध नहीं हैं। रूस अब ख़ुद को किसी भी तरह से बाध्य नहीं मानता।" उन्होंने रूसी विदेश मंत्रालय के इस बयान पर टिप्पणी की कि रूस अब ख़ुद को INF मिसाइलों की तैनाती पर एकतरफ़ा रोक से बंधा हुआ नहीं मानता।
उन्होंने आगे कहा कि रूस ज़रूरत पड़ने पर ज़मीनी मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों की तैनाती के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का हक़दार है।
पेस्कोव ने रूसी विदेश मंत्रालय के इस बयान के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "रूस ज़रूरत पड़ने पर संबंधित उपाय और कदम उठाने का हक़दार है कि रूस अब INF मिसाइलों की तैनाती पर एकतरफ़ा रोक से ख़ुद को बाध्य नहीं मानता।"