इसके साथ साथ मंत्रालय ने बताया कि काला सागर बेड़े के बलों ने काला सागर के दक्षिण-पश्चिमी भाग में यूक्रेनी सेना की दो मानवरहित नौकाओं को नष्ट कर दिया।
बयान में बताया गया कि यूक्रेन ने भारी नुकसान उठाते हुए 1,155 सैनिक, सात निर्देशित हवाई बम और 244 ड्रोन खो दिए।