भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि गाजा में 5 पत्रकारों की हत्या को "स्तब्धकारी और अत्यंत खेदजनक" है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पत्रकारों की हत्या स्तब्धकारी और अत्यंत खेदजनक है। भारत ने हमेशा संघर्ष में नागरिकों की जान जाने की निंदा की है। हम समझते हैं कि इज़राइली अधिकारियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है।"
भारत का यह बयान दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद आया है, जिसमें पांच पत्रकारों सहित कम से कम 21 लोग मारे गए थे।