विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत ने गाजा हमले में 5 पत्रकारों की हत्या की निंदा की

मारे गए पत्रकारों में अल जज़ीरा के मोहम्मद सलामा, रॉयटर्स के कैमरामैन हुसाम अल-मसरी और उस समय एपी के लिए काम कर रही एक स्वतंत्र पत्रकार मरियम अबू दक्का शामिल थीं।
Sputnik
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि गाजा में 5 पत्रकारों की हत्या को "स्तब्धकारी और अत्यंत खेदजनक" है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पत्रकारों की हत्या स्तब्धकारी और अत्यंत खेदजनक है। भारत ने हमेशा संघर्ष में नागरिकों की जान जाने की निंदा की है। हम समझते हैं कि इज़राइली अधिकारियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है।"

भारत का यह बयान दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद आया है, जिसमें पांच पत्रकारों सहित कम से कम 21 लोग मारे गए थे।
विश्व
ब्रिक्स पत्रकार संघ ने अज़रबैजान में Sputnik पत्रकारों की गैरकानूनी हिरासत को लेकर UN में की शिकायत
विचार-विमर्श करें