विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस और उसके सहयोगी देशों का परमाणु स्थलों पर हमले रोकने का प्रस्ताव

ईरान, रूस, बेलारूस, चीन, वेनेजुएला और निकारागुआ ने IAEA को एक मसौदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया है जिसमें सुरक्षित परमाणु स्थलों पर किसी भी हमले या खतरे पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है।
Sputnik
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इस पहल का उद्देश्य परमाणु अप्रसार संधि की अखंडता की रक्षा करना है।

प्रस्ताव में ज़ोर देते हुए कहा गया, "सभी देशों को शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा का अधिकार है और वे सैन्य खतरों के विरुद्ध गारंटी के हकदार हैं। और किसी भी देश को किसी दूसरे देश की सुरक्षित परमाणु सुविधाओं को निशाना नहीं बनाना चाहिए।"

ईरानी विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया और "अराजकता के सामान्यीकरण" के विरुद्ध चेतावनी दी।
विश्व
संयुक्त राष्ट्र आयोग ने गाज़ा में इज़राइल की कार्रवाई को माना नरसंहार
विचार-विमर्श करें