डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रूस का ओबेरेग बॉडी आर्मर पॉइंट-ब्लैंक गनफायर टेस्ट में सफल हुआ

रूस दुनिया में अपनी तकनीक के लिए जाना जाता है और इसी कड़ी में मास्को ने एक नई Br4+ प्लेट वाली ओबेरेग बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने में सफलता हासिल कर ली है।
Sputnik
परीक्षण के दौरान, इस बुलेटप्रूफ जैकेट पर B32 आर्मर-पियर्सिंग मशीन गन और AK असॉल्ट राइफल से 5.45×39 मिमी की गोलियां सिर्फ़ दो मीटर की दूरी से दागी गईं जो जैकेट को भेद नहीं सकीं और यह जैकेट परीक्षण में खरी उतरी।

हालांकि इसकी क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए जैकेट पर और गोलियां दागी गईं लेकिन फिर भी कोई गोली इसे भेदने में सफल नहीं हो सकी।
रूस की खबरें
रूस की राजधानी मास्को में विश्व परमाणु सप्ताह फ़ोरम शुरू
विचार-विमर्श करें