एजेंसी ने आगे बताया कि इस आतंकवादी हमले के आयोजकों ने घरेलू सामानों में छिपाकर पोलैंड से एक इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण (IED) के पुर्जों की तस्करी की थी।
बता दें कि किरिलोव और उनके सहयोगी की दिसंबर 2024 में मॉस्को के रियाज़ांस्की एवेन्यू पर एक इमारत के प्रवेश द्वार के पास खड़े एक स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से मौत हो गई थी।