रूस की खबरें

जनरल किरिलोव की हत्या वाले आतंकी हमले की जांच पूरी, पोलैंड से आया था विस्फोट उपकरण : रूसी जांच समिति

रूसी लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या करने वाले आतंकवादी हमले की जाँच पूरी हो गई है और इसमें शामिल चार लोगों के खिलाफ मामला अदालत में भेज दिया गया है, जाँच समिति (SKR) ने बताया।
Sputnik
एजेंसी ने आगे बताया कि इस आतंकवादी हमले के आयोजकों ने घरेलू सामानों में छिपाकर पोलैंड से एक इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण (IED) के पुर्जों की तस्करी की थी।
बता दें कि किरिलोव और उनके सहयोगी की दिसंबर 2024 में मॉस्को के रियाज़ांस्की एवेन्यू पर एक इमारत के प्रवेश द्वार के पास खड़े एक स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से मौत हो गई थी।
राजनीति
जनरल किरिलोव पर हुए आतंकवादी हमले से तनाव बढ़ने का ख़तरा है: हंगेरियन विदेश मंत्रालय
विचार-विमर्श करें