रूस की खबरें

बुरेवेस्टनिक परीक्षण किसी भी तरह से परमाणु परीक्षण नहीं: क्रेमलिन

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने गुरुवार को कहा कि रूस का परमाणु ऊर्जा संचालित बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल परीक्षण किसी भी तरह से परमाणु परीक्षण नहीं था।
Sputnik

पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा, "[अमेरिकी] राष्ट्रपति [डोनाल्ड] ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अन्य देश कथित तौर पर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। अब तक हमें किसी के द्वारा परमाणु हथियारों का परीक्षण किए जाने की जानकारी नहीं थी। अगर वह किसी भी तरह से बुरेवेस्टनिक परीक्षण का ज़िक्र कर रहे हैं, तो यह किसी भी तरह से परमाणु परीक्षण नहीं है।"

प्रवक्ता ने आगे कहा कि मास्को को उम्मीद है कि बुरेवेस्टनिक मिसाइल और पोसाइडन अंडरवाटर व्हीकल परीक्षणों के बारे में ट्रंप को सही जानकारी दी गई होगी।
इससे पहले रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि मिसाइल ने अंतिम परीक्षण पास कर लिया है और इसे एक अनोखा हथियार बताया। रूसी जनरल स्टाफ़ के प्रमुख वलेरी गेरासिमोव ने बताया कि अक्टूबर में हुई परीक्षण उड़ान में इसने 14,000 किलोमीटर (8,700 मील) की दूरी तय की।
विश्व
ट्रंप ने पेंटागन को परमाणु हथियार का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया
विचार-विमर्श करें