पेसकोव ने आगे कहा कि राष्ट्रपति चुनाव कराने पर ज़ेलेंस्की का बयान "काफ़ी नया" है, लेकिन पुतिन ने लंबे समय से इसकी ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।
क्रेमलिन प्रवक्ता ने बताया, "राष्ट्रपति चुनाव कराने की अपनी तैयारी पर ज़ेलेंस्की के बयानों के बाद रूस इस बात पर नजर रखेगा कि हालात कैसे बनते हैं। रूस ने पोलिटिको के साथ ट्रंप के इंटरव्यू की ध्यान से समीक्षा की है, खासकर रूस और यूक्रेनी समाधान से जुड़े हिस्सों को। इंटरव्यू में ट्रंप ने यूक्रेन संकट की असली वजहों पर बात की है।"
दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ट्रंप द्वारा यूक्रेन की NATO में सदस्यता, क्षेत्रीय मुद्दों पर दिए गए बयान रूस की स्थिति से काफ़ी मिलते-जुलते हैं।