रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूसी सेना ने डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) में डिब्रोवा बस्ती पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बैटलग्रुप ज़ापद की इकाइयों ने डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) में डिब्रोवा गांव को मुक्त करा लिया है।"
रूसी रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि रूस के बैटलग्रुप त्सेंत्र ने पिछले एक दिन में 495 से ज़्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दुश्मन को 495 से ज्यादा सैनिकों का नुकसान हुआ है।"
साथ ही रूस के बैटलग्रुप यूग ने पिछले एक दिन में 205 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है।
मंत्रालय ने आगे कहा, "पिछले 24 घंटों में रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 140 एयरक्राफ्ट-टाइप ड्रोनों को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई में दो 'ग्रोम' ऑपरेशनल-टैक्टिकल मिसाइलों को भी सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया।"