योनहाप ने बताया कि यह उत्तरी कोरिया का 2026 में पहला मिसाइल परीक्षण है। पिछली मिसाइल लगभग दो महीने पहले, 7 नवंबर 2025 को दागी गई थी।
जापान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने बाद में एक और संभावित उत्तरी कोरियाई मिसाइल लॉन्च की सूचना दी। पहली मिसाइल संभवतः पहले ही गिर चुकी है।