विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्रंप ने ऑनलाइन स्वयं को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ किया घोषित

वेनेजुएला की संवैधानिक कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने पहले ही कहा था कि उनके देश पर “संवैधानिक सरकार का शासन है, और वेनेजुएला पर कोई बाहरी लोग शासन नहीं कर रहे हैं।”
Sputnik
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल नेटवर्क Truth Social पर एक स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने अपने लिए एक नया पद जोड़ लिया।
Truth Social पर ट्रंप ने एक स्क्रीनशॉट (विकिपीडिया जैसी जीवनी के रूप में) साझा किया, जिसमें उन्होंने स्वयं को "वेनेज़ुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति" बताया। कथित तौर पर यह नियुक्ति जनवरी 2026 में हुई बताई गई है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के वर्तमान पद पर भी स्वयं को यथावत रूप से पदस्थापित कर रखा है।
विश्व
ट्रंप ने ग्रीनलैंड में हस्तक्षेप करने की योजना बनाने का आदेश दियाः रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें