विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के टैरिफ से यूरोप और अमेरिका को नुकसान की आशंका: EU अधिकारी

ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते मतभेदों के बीच यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर EU की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास ने कहा है कि इससे यूरोप और अमेरिका दोनों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंच सकता है।
Sputnik
ट्रंप ने शनिवार को ऐलान किया कि 1 फरवरी, 2026 से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से अमेरिका भेजे जाने वाले सभी सामानों पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ग्रीनलैंड पर सहमति नहीं बन पाती है, तो 1 जून से यह टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया जाएगा।

इस बीच, कैलास ने कहा, "टैरिफ का जोखिम यह है कि वे यूरोप और अमेरिका दोनों को आर्थिक रूप से कमजोर बना देते हैं और हमारी साझा समृद्धि को नुकसान पहुंचाते हैं।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि सहयोगी देशों (अमेरिका और यूरोपीय NATO सदस्यों) के बीच बढ़ती दूरियों से रूस और चीन को फायदा हो रहा है।
Sputnik मान्यता
ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे से क्या यूरोप के साथ युद्ध की शुरुआत होगी?
विचार-विमर्श करें