नवंबर 2025 में EU की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास ने दावा किया था कि पिछले एक शताब्दी में रूस ने 19 से ज्यादा देशों पर हमला किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि इन देशों में से किसी ने रूस पर हमला नहीं किया।
मातवियेंको ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लेनिनग्राद शहर की घेराबंदी टूटने की वर्षगांठ के मौके पर रूस के स्वदेशी प्लेटफॉर्म Max पर लिखा, "मैं साफ कहना चाहती हूं कि ऐसे बयान मेरे हिसाब से आपराधिक हैं। हम इन लोगों को सच्चाई मिटाने और इतिहास को फिर से लिखने नहीं देंगे।"
मातवियेंको के मुताबिक, रूस के बारे में "पिछली सदी में 19 देशों पर हमलों" जैसी झूठी बातें फैलाकर इतिहास को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यूरोप की ओर से रूस पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच ऐतिहासिक सच्चाई के साथ खिलवाड़ करने की कोशिशों का विरोध किया जाना चाहिए।