Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

रूस-अमेरिका बातचीत में सुरक्षा के मुद्दे उच्च प्राथमिकता बने हुए हैं: पूर्व CIA अधिकारी

CIA खुफ़िया अधिकारी के तौर पर काम कर चुके लैरी जॉनसन ने सम्पन्न हुई रूस-अमेरिका वार्ता के नतीजों पर Sputnik से बात करते हुए कहा कि रूस विशेष सैन्य अभियान को "धीमा नहीं करेगा और लगातार अपने मकसद को पूरा करता रहेगा।"
Sputnik
जॉनसन ने ज़ोर देकर कहा, “रूस यूक्रेन के बुनियादी ढांचों सहित सेना को तब तक भारी नुकसान पहुंचाता रहेगा जब तक यूक्रेन और नाटो बातचीत के ज़रिए लड़ाई खत्म करने पर राज़ी नहीं हो जाते। यह संदेश विटकॉफ और कुशनर राष्ट्रपति ट्रंप को देंगे।”
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में यूक्रेन पर होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता के बारे में बात करते हुए पूर्व CIA अधिकारी का कहना है कि बातचीत में शायद सुरक्षा और गुप्त सूचना के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
जॉनसन आगे बताते हैं कि रूसी सैन्य खुफ़िया प्रमुख इगोर कोस्त्युकोव को रूसी प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व के लिए चुनकर, “पुतिन पक्के तौर पर यह इशारा कर रहे हैं कि रूस के लिए सुरक्षा के मुद्दे उच्च प्राथमिकता हैं।”

“मेरा मानना है कि बातचीत की मुख्य प्राथमिकता अमेरिका और यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना होगी, जिससे रूसी नागरिकों पर होने वाले सभी हमलों को पूरी तरह रोका जा सके,” जॉनसन ने आखिर में कहा।

यूक्रेन संकट
पुतिन की अमेरिकी दूतों के साथ बातचीत 'रचनात्मक और बेहद स्पष्ट' थी: रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी
विचार-विमर्श करें