विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ईरान की तरफ अभी एक और नौसैनिक बेड़ा जा रहा है: ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का एक और जहाजी बेड़ा ईरान की तरफ बढ़ रहा है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि तेहरान “एक समझौता करेगा।”
Sputnik
इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया कि एक विमानवाहक पोत समूह पहले से हिंद महासागर में काम कर रहा है।
ओमान की मध्यस्थता में अमेरिका और ईरान ने 2025 के वसंत में अप्रत्यक्ष परमाणु बातचीत के पांच चरण पूरे किए जिसके बाद छठा चरण मध्य जून में होने वाला था जो ईरान और इजरायल के बीच “12-दिन की लड़ाई” शुरू होने के बाद रद्द कर दिया था।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि US ने ईरान पर हमला करने की योजना को “छिपाने” के लिए बातचीत का इस्तेमाल किया, इसके साथ साथ उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के कड़े रुख को देखते हुए विशेषज्ञों ने Sputnik को बताया कि US के संभावित हमले पर ईरान का जवाब प्रतीकात्मक नहीं होगा और इससे इलाके में जंग शुरू हो सकती है।
विश्व
ईरान के वरिष्ठ सांसद ने अमेरिका को दी चेतावनी: हमले के होंगे 'गंभीर परिणाम'
विचार-विमर्श करें