रोसावियात्सिया के बयान के अनुसार, "भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। इसमें विमानन तकनीक के प्रमाणन और उसकी उड़ान योग्यता से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।"
इससे पहले, इसी विमानन प्रदर्शनी के दौरान रूसी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन, जो रोस्टेक समूह का हिस्सा है, और भारतीय कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच भारत में Superjet विमानों के उत्पादन की संयुक्त कार्रवाई को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
एशिया की सबसे बड़ी नागरिक विमानन प्रदर्शनियों में से एक होने के नाते, Wings India 2026 का आयोजन 28 से 31 जनवरी तक भारत के हैदराबाद में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तरह आयात-प्रतिस्थापित स्वदेशी SJ-100 और ईल-114-300 विमानों को प्रस्तुत किया है।