डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

सानिया मिर्जा बनेगी भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

© Photo : ANIMirzapur's Sania Mirza will became first Muslim woman fighter pilot after securing 149th rank in NDA exam
Mirzapur's Sania Mirza will became first Muslim woman fighter pilot after securing 149th rank in NDA exam  - Sputnik भारत, 1920, 23.12.2022
सब्सक्राइब करें
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सानिया मिर्जा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 2022 परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है।
उत्तरप्रदेश के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनने के लिए चुना गया है । और वह देश की पहली मुस्लिम लड़की और राज्य की पहली आईएएफ पायलट होंगी ।
सानिया मिर्जा मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जसोवर गांव की रहने वाली हैं। वह मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। वह 12वीं यूपी बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही थी। उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है। 27 दिसंबर को वह पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी।
सानिया के पिता शाहिद अली ने कहा, "सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती हैं। वह शुरू से ही उनकी तरह बनना चाहती थीं । सानिया देश की दूसरी ऐसी लड़की हैं, जिन्हें फाइटर पायलट के तौर पर चुना गया है।"

"हमारी बेटी ने हमें और पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। वह पहली फाइटर पायलट बनने के सपने को पूरा कर गांव की हर लड़की को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है," सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा।

गौरतलब है कि एनडीए 2022 की परीक्षा में कुल 400 सीटें निकाली गई थीं। जिसमें 19 सीटें महिलाओं के लिए और दो सीटें लड़ाकू पायलटों के लिए आरक्षित थीं। इन्हीं दो सीटों में से एक पर सानिया अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाने में कामयाब रहीं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала