ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

साल में 3330 ऑर्डर के साथ दिल्ली का एक आदमी बना 'देश का सबसे बड़ा फूडी'

© Photo : Twitter/@zomatoZomato
Zomato - Sputnik भारत, 1920, 03.01.2023
सब्सक्राइब करें
हम जब घर के खाने से बोर हो जाते हैं या खाना बनाना नहीं चाहते, तो झट से फोन उठाकर ऑर्डर कर देते हैं या खाने बाहर चले जाते हैं। ऐसा अक्सर परिवारों में हफ्ते में एक या दो दिन होता है। लेकिन भारत में एक ऐसा शख्स भी है, जिसने 1 साल में पूरे 3330 ऑर्डर्स किये।
खाना पहुंचाने वाले ऐप जोमैटो की वार्षिक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में रहने वाले अंकुर नाम के एक शख्स ने यह सारे आर्डर किए थे। और अगर हिसाब लगाया जाए तो अंकुर ने साल के हर दिन औसतन 9 फूड ऑर्डर किये।
इसलिए अंकुर को 'देश के सबसे बड़े फूडी' का खिताब भी दिया गया, क्योंकि खाने के प्रति ऐसा पैशन कम ही देखने को मिलता है।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई के एक ऐसे ग्राहक भी देखने को मिले जिन्होंने प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके 1 साल में तकरीबन 2.43 लाख रुपये बचाए।
मुंबई के अलावा पश्चिम बंगाल के रायगंज में रहने वाले एक शख्स ने जोमैटो के 99.7 ऑर्डर्स में डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल किया था।
और अगर साल के सबसे पसंदीदा खाने की बात करे तो जोमैटो और स्विगी (खाना पहुंचाने वाला एप) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा आर्डर किए जाने वाला खाना बिरयानी रहा।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала