राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

सर्दियों में बिजली की मांग बढ़ने के कारण भारत कोयले का आयात करेगा

© AP Photo / Ajit SolankiA woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022.
A woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 09.01.2023
सब्सक्राइब करें
सर्दियों में भारत की बिजली की मांग ऊंचाई पर पहुंचकर गर्मियों के महीनों में 200 गीगावाट की मांग से अधिक हुई।
भारतीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली ने यूटिलिटी कंपनियों को सितंबर तक कोयले की अपनी जरूरत का 6 प्रतिशत आयात करने का निर्देश दिया है।
उस निर्देश में ऊर्जा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि अगर आयात के इन लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जाएगा तो कोयले की घरेलू आपूर्ति सीमित की जा सकती है।
वहाँ लिखा गया कि "बिजली की मांग और खपत में हाल की वृद्धि के कारण कोयले पर आधारित उत्पादन का हिस्सा बढ़ गया है। हालांकि सभी स्रोतों से कोयले की आपूर्ति में वृद्धि हुई है, यह ताप विद्युत संयंत्रों की आवश्यकताओं के लिए कम है।"
उम्मीद है कि भारत में अप्रैल-सितंबर के बीच 39.2 करोड़ टन कोयले की घरेलू आपूर्ति होगी, लेकिन मांग की तुलना में 2.4 करोड़ टन की कमी का अनुमान है।
कोयला भारत में ऊर्जा के उत्पादन का प्राथमिक स्रोत है, इसके साथ कोयले से चलने वाले संयंत्रों का देश के कोयले की खपत का हिस्सा 75 प्रतिशत है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала