डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने सेना के लिए हथियारों की 52.3 करोड़ डॉलर खरीद को मंजूरी दी - रक्षा मंत्रालय

© Photo : Indian Air ForceThe IAF successfully fired the Extended Range Version of the Brahmos Air Launched missile
The IAF successfully fired the Extended Range Version of the Brahmos Air Launched missile - Sputnik भारत, 1920, 11.01.2023
सब्सक्राइब करें
नई दिल्ली (Sputnik) - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए हथियारों की 42.7 अरब रुपये यानी 52.3 करोड़ डॉलर खरीद के सुझाव को मंजूरी दी है, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि "रक्षा खरीद परिषद ने टैंक विरोधी गाइडेड मिसाइलों HELINA को, उनके लॉन्चर और उन से संबंधित सहायक उपकरणों को खरीदने की आवश्यकता को स्वीकार किया है। उनको उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर का हिस्सा बनाया जाएगा।"
रक्षा मंत्रालय के अनुसार नए हेलीकॉप्टरों का प्रयोग भारतीय सेना की आक्रामक क्षमता को ज्यादा मजबूत करेगा।
इसके साथ रक्षा खरीद परिषद मिसाइल प्रणाली VSHORAD की खरीद की जरूरत से सहमत हुई। वह भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा बनायी गई है।
रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि "उत्तरी सीमाओं पर हाल की स्थितियों के कारण कारगर वायु रक्षा प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वे पोर्टेबल हैं और उनको जल्दी से किसी न किसी इलाके और समुद्र में तैनात किया जा सकता है। VSHORAD खरीदने से वायु रक्षा की क्षमता ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
इसके अलावा, इस परिषद ने भारतीय सेना के लिए मिसाइल जहाजों की, ब्रह्मोस लॉन्चर की और शिवालिक श्रेणी फ्रिगेट के लिए अग्नि नियंत्रण प्रणालियों की खरीद को मंजूरी दी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनका प्रयोग करना शुरू करने के बाद इन जहाजों को नौसैनिक हमले करने, दुश्मन के युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों को रोकने और नष्ट करने की ज्यादा बड़ी क्षमता होगी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала