विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न में हिन्दू मंदिर में की तोड़-फोड़

© Photo : Social mediaVandals defaced BAPS Swaminarayan temple in Melbourne's northern suburb of Mill Park, Australia
Vandals defaced BAPS Swaminarayan temple in Melbourne's northern suburb of Mill Park, Australia - Sputnik भारत, 1920, 12.01.2023
सब्सक्राइब करें
भारत में सिखों के लिए एक स्वतंत्र राज्य बनने का दावा करने वाले हिंसक चरमपंथी कई देशों में एक समस्या बने हुए हैं।
खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित एक हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ कर भारत विरोधी नारे लिखे।
ऑस्ट्रेलिया के समाचार वेबसाईट ने एक रिपोर्ट में कहा कि मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में प्रमुख स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद जैसे कई नारे लिखे गए।

“हम बर्बरता और घृणा के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और आने वाले समय में एक विस्तृत बयान देंगे," वही दूसरी तरफ हमले की निंदा करते हुए, बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर ने कहा।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समूह एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पक्ष में भी नारे लिखे गए, भिंडरावाले खालिस्तान समर्थक सिख बहुसंख्यक राज्य के निर्माण के व्यापक समर्थक थे और ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान सेना ने उन्हें मार गिराया था।
नॉर्दर्न मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुलहोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के समाचार वेबसाइट के हवाले से कहा कि खासकर इस पवित्र समय में यह बर्बरता विक्टोरिया के शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए बहुत ही दुखद है।
पिछले साल 14 सितंबर को कनाडा के टोरोन्टो में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में भी तोड़-फोड़ और नारे लिखे गए थे। धार्मिक चरमपंथियों द्वारा हिन्दू यह पूजा स्थलों को लक्षित कर किए गए कई घृणित अपराधों जैसा है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала