विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पुलिस के वॉटर कैनल चलाने पर श्रीलंका में तमिल प्रदर्शनकारियों ने शैंपू से बाल धोए

© AP Photo / Eranga JayawardenaProtesters dance shouting slogans against president Gotabaya Rajapaksa outside his office in Colombo, Sri Lanka, Wednesday, July 13, 2022
Protesters dance shouting slogans against president Gotabaya Rajapaksa outside his office in Colombo, Sri Lanka, Wednesday, July 13, 2022 - Sputnik भारत, 1920, 16.01.2023
सब्सक्राइब करें
रानिल विक्रमसिंघे ने राज्य के खर्च में पांच प्रतिशत की कटौती के आदेश के साथ मंगलवार को चेतावनी दी कि इस महीने गरीबी रेखा से नीचे के 1.8 मिलियन परिवारों के कल्याण भुगतान में देरी हो सकती है।
श्रीलंका में तमिल प्रदर्शनकारियों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन चलाई और प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से शैंपू लगा कर उनका मजाक उड़ाया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अपनी तयशुदा यात्रा के लिए जाफना यूनिवर्सिटी के पास आने वाले थे। इसी दौरान तमिल प्रदर्शनकारी वह इकट्ठा हो गए और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन चलाई और प्रदर्शनकारियों ने शैंपू लगाया।
लोकल समाचार पत्रों की माने तो श्रीलंका पुलिस ने नल्लूर अरासाती रोड-वैमन रोड चौराहे पर बैरिकेड लगा दिए थे जिससे कि प्रदर्शनकारियों को रोका जा सके। जैसे ही उन्होंने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया उन्हें हटाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी हटे नहीं और शैम्पू लगाकर वही रुके रहे।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में है दिखाया गया कि प्रदर्शनकारियों ने गाय के गोबर से मिले पानी को पुलिस के ऊपर फेका।
मीडिया एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने हाल ही में सरकार के खर्च में तेज कटौती की घोषणा की और चेतावनी दी कि भारी कर वृद्धि के बावजूद सार्वजनिक वेतन और पेंशन का भुगतान करने के लिए उसके पास मुश्किल से पर्याप्त राजस्व है।
देश अपने 46 बिलियन डॉलर के सार्वजनिक ऋण को नहीं चुका पाया है, जिसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद पर बातचीत कर रहा है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала