विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

डॉन दाऊद इब्राहिम ने तलाक के बारे में झूठ बोला, पाकिस्तानी महिला से दोबारा शादी की

© AFP 2023 SAJJAD HUSSAINRashtrawadi Shiv Sena (RSS) leader, Jai Bhagwan Goyal and party activists burn the effigies of underworld don Dawood Ibrahim, who is wanted for the 1993 Mumbai bombings, (R), Pakistan chief of Jamaat-ud-Dawa, Hafiz Muhammad Saeed (C) and a leader of Lashkar-e-Taiba and 2008 Mumbai attacks accused, Zaki-ur-Rehman Lakhvi during a protest in New Delhi on December 21, 2014.
Rashtrawadi Shiv Sena (RSS) leader, Jai Bhagwan Goyal and party activists burn the effigies of underworld don Dawood Ibrahim, who is wanted for the 1993 Mumbai bombings, (R), Pakistan chief of Jamaat-ud-Dawa, Hafiz Muhammad Saeed (C) and a leader of Lashkar-e-Taiba and 2008 Mumbai attacks accused, Zaki-ur-Rehman Lakhvi during a protest in New Delhi on December 21, 2014. - Sputnik भारत, 1920, 17.01.2023
सब्सक्राइब करें
हसीना पारकर के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दिए एक बयान में यह सनसनीखेज खुलासा किया है।
बयान के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली है और अपनी पहली बीवी महजबीन को तलाक भी नहीं दिया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला है कि दाऊद इब्राहिम की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है। एनआईए को दाऊद के रिश्तेदार ने दूसरी शादी के बारे में बताया है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी है कि दूसरी पत्नी कहां की रहने वाली है और उसकी दाऊद से शादी कब हुई।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने मामला दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। एजेंसी ने कोर्ट में दायर चार्ज शीट में कहा है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद के वंश का विवरण दिया, जिसमें उसने दावा किया कि गैंगस्टर ने खुद को पाकिस्तान के कराची में किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर लिया है।
एनआईए को जानकारी मिली थी कि दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम बना रहा है, जो देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला कर सकती है।

वे बड़े शहरों में हिंसा फैला सकते हैं। इस मामले की जांच के दौरान NIA ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया था।
बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई सीरियल बम धमाकों व कई आतंकी घटनाओं के सिलसिले में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांछित है। वह विगत कई वर्षों से सामने नहीं आया है। उसके कभी दुबई में होने तो कभी कराची में होने के दावे किया जाते हैं। मुंबई में उसकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया जा चुका है। वह संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में भी शामिल है। भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала