विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

COVID टीके की प्रभावकारिता के बारे में कठिन सवालों को टाल देने वाले Pfizer प्रमुख

© AP Photo / Christophe EnaIn this file photo dated Sunday, April 4, 2021, a member of the medical staff prepares a dose of the Pfizer COVID-19 vaccine, at a vaccination site in Sarcelles, outside Paris
In this file photo dated Sunday, April 4, 2021, a  member of the medical staff prepares a dose of the  Pfizer COVID-19 vaccine, at a vaccination site in Sarcelles, outside Paris - Sputnik भारत, 1920, 20.01.2023
सब्सक्राइब करें
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उप प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अमेरिकी कंपनी Pfizer भारत को कोरोनोवायरस टीके के लिए हर्जाना खंड स्वीकार करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा था।
चंद्रशेखर ने Pfizer के प्रमुख पर COVID-19 टीके की प्रभावशीलता को लेकर हमला करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों के एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "सभी भारतीयों को यह याद दिलाने के लिए कि Pfizer क्षतिपूर्ति की शर्तों को स्वीकार करने के लिए भारत सरकार को डराने की कोशिश कर रहा था।"
उप मंत्री ने यह भी कहा कि उच्च रैंकिंग वाले विपक्षी नेता भारतीय टीकों का विकल्प चुनने के बजाय कोरोनोवायरस महामारी के दौरान विदेशी निर्मित टीकों को खरीदने के लिए भारत सरकार पर दबाव डाल रहे थे।
भारत में COVID की पहली लहर के दौरान, भारतीय मीडिया ने बताया कि अमेरिका स्थित दवा कंपनी Pfizer ने एक हर्जाना खंड या उपाय का अनुरोध किया है जो टीके से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव की स्थिति में मुकदमों से छूट देगा।
अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल दिग्गज Pfizer के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोर्ला को विश्व आर्थिक मंच की चल रही बैठक के दौरान इसके COVID-19 टीके की प्रभावकारिता के बारे में कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने बार-बार प्रश्नों को नजरअंदाज कर दिया।

उन सवालों में से वह सवल भी था कि क्या यह समय दुनिया से माफी मांगने और उन देशों को धन की वापसी देने का है, जिन्होंने नतीजे नहीं देने वाले टीके खरीदे।

इन सवालों को टाल देने वाले Pfizer के प्रमुख का वीडियो ज़ल्दी वायरल हो गया।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала