पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल
13:34 24.01.2023 (अपडेटेड: 14:19 24.01.2023)
© AP Photo / Tsering TopgyalIn this Oct. 5, 2016 file photo, Indian spiritual guru who calls himself Dr. Saint Gurmeet Singh Ram Rahim Insan, center, greets followers as he arrives for a press conference ahead of the release of his new movie "MSG: The Warrior Lion Heart," in New Delhi, India.
© AP Photo / Tsering Topgyal
सब्सक्राइब करें
बलात्कार और हत्या के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बहार आए हैं।
हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर निकले राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने बरनावा आश्रम पहुंचे।
यहां पहुंचकर राम रहीम ने तलवार से केक काट कर जश्न मनाया। अब इस जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे कथित वीडियो में डेरा प्रमुख को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "पांच साल बाद ऐसा जश्न मनाने का मौका मिला है तो मुझे कम से कम पांच केक काटने चाहिए। यह पहला केक है।"
Ram Rahim, convicted of rape and murder, cut the cake with a sword Dera Sacha chief, who came out on parole for 40 days, did video conferencing. pic.twitter.com/0YN6wMDUyC
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) January 23, 2023
संयोग से, हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन (तलवार से केक काटने को यह भी कहा जा सकता है) आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है।
दरअसल, अपनी जमानत अर्जी में राम रहीम ने कहा था कि वह 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है।
गौरतलब है कि पिछले 14 महीनों में चौथी बार और तीन महीने से भी कम समय में दूसरी बार राम रहीम को पैरोल दी गई है। इससे पहले, उन्हें हरियाणा पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले अक्टूबर 2022 में 40 दिनों तक पैरोल पर रिहा किया गया था।
बता दें कि अगस्त 2017 में पंचकूला की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत ने दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के लिए रहीम को दोषी ठहराया था जबकि अक्टूबर 2021 में अदालत ने रहीम और चार अन्य लोगों को डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था। इसी मामले में गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है।