ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

मध्य प्रदेश: कुंडली मिलान के बाद धूमधाम से तोता-मैना की अनोखी शादी

CC0 / Pixabay/Edmondlafoto / Parrots
Parrots - Sputnik भारत, 1920, 08.02.2023
सब्सक्राइब करें
अभी तक आपने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन शादियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों की शादी के बारे में सुना है?
मध्य प्रदेश के पिपरिया गांव में पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों से एक तोते का मैना से विवाह कर दिया गया है।
इस अनोखी शादी को भारतीय रीति-रिवाजों और 'कुंडली' के मिलान के साथ की गई। दरअसल, पिपरिया के रहने वाले रामस्वरूप परिहार ने मैना को अपनी बेटी की तरह पाला। वहीं, बादल लाल विश्वकर्मा के पास एक तोता था।
दोनों ने मिलकर तोता और मैना की शादी करने का फैसला किया। उसके बाद रविवार को शादी समारोह के अवसर पर बकायदा 'बारात' जुलूस निकाल 'बारातियों' ने ढोल की थाप पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। इस दौरान छोटे से चार पहिया वाहन पर दूल्हा दूल्हा बना तोता पिंजरे में बंद था।
रामस्वरूप परिहार के घर पर शादी की सभी रस्में निभाई गईं। यह अनोखी शादी नेटीजेंस के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में हरियाणा के गुरूग्राम में दो पालतू कुत्तों शेरू और स्वीटी की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई थी और शादी के कार्ड प्रिंट कराकर पड़ोसियों को शादी में शामिल होने के लिए भी कहा गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала