राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

© AP Photo / Altaf QadriRahul Gandhi, leader of India's opposition Congress party, centre in white T-shirt, walks with his supporters during a march, in New Delhi, India, Saturday, Dec. 24, 2022.
Rahul Gandhi, leader of India's opposition Congress party, centre in white T-shirt, walks with his supporters during a march, in New Delhi, India, Saturday, Dec. 24, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 08.02.2023
सब्सक्राइब करें
राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में उद्योगपति गौतम अदानी के साथ संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था। दरअसल अदानी समूह की कंपनियाँ Hindenburg रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट में स्टॉक हेरफेर और समूह द्वारा लेखांकन धोखाधड़ी के आरोप के बाद सुर्खियों में हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बयान को "भ्रामक, अपमानजनक और अभद्र" बताया है।
“ये बयान भ्रामक, अपमानजनक, अशोभनीय, असंसदीय, अशोभनीय और माननीय प्रधानमंत्री के लोकसभा सदस्य होने के नाते सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले हैं,” भाजपा सांसद ने कहा।
गौरतलब है कि दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर “सदन को गुमराह” करके नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी… ने अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। इस तरह, उन्होंने एक बयान दिया है जो किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने जैसा है।"
"यह आचरण सदन की अवमानना ​​​​का स्पष्ट मामला होने के अलावा, सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया श्री राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना ​​​​के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें,” भाजपा सांसद दुबे ने लिखा।
बता दें कि राहुल गांधी के संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान पर काफी विवाद हुआ था। दरअसल विपक्षी दलों का आरोप है कि अदानी समूह के शेयरों में हालिया मंदी में सार्वजनिक धन शामिल है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने उनमें निवेश किया है। हालांकि, अदानी समूह का कहना है कि उसने सभी कानूनों और प्रकटीकरण आवश्यकताओं का अनुपालन किया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала