राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

केरल: ट्रेन पकड़ने के लिए बम की झूठी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार

© AP Photo
 - Sputnik भारत, 1920, 24.02.2023
सब्सक्राइब करें
बम की धमकी के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर पुलिस ने ट्रेन की सघन तलाशी की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
केरल रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को मूल रूप से पंजाब के रहने वाले जयसिंह को शोरनूर स्टेशन पर छूटी ट्रेन में सवार होने के लिए बम की झूठी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल आरोपी ने एर्नाकुलम से राजधानी एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया था। लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई। इसके बाद उसने त्रिशूर नियंत्रण कक्ष को बम होने की धमकी भरी कॉल की और वह एर्नाकुलम से बस से त्रिशूर के लिए निकल गया। लेकिन वह ट्रेन नहीं पकड़ सका क्योंकि ट्रेन पहले ही त्रिशूर स्टेशन से जा चुकी थी और रेलवे ने त्रिशूर में ट्रेन का निरीक्षण नहीं किया था।
हालांकि बम निरोधक दस्ते और पुलिस की एक टीम ने शोरनूर में ट्रेन को जांच के लिए रोक दिया। ट्रेन तीन घंटे तक रुकी रही। इसी बीच जयसिंह ऑटो से शोरनूर स्टेशन पर पहुंच गया और निरीक्षण के दौरान ही वह ट्रेन में सवार हो गया।
ट्रेन में घुसते ही रेलवे सुरक्षा बल को शक हो गया। जब उन्होंने उसका टिकट चेक किया, तो मालूम हुआ कि उसने इसे एर्नाकुलम से बुक किया था। पहले तो आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया लेकिन बाद में पूछताछ के बाद फोन करने की बात कबूल कर ली।
बता दें कि इससे पहले 21 जनवरी को ट्रेन पकड़ने में देरी होने पर एक शख्स ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फोन कर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी खबर दे दी ताकि ट्रेन लेट हो जाए और वह उस पर सवार हो सके। हालांकि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала