विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भूटान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ड्यूटी-फ्री सोना बेचेगा: रिपोर्ट

© AP Photo / Bikas DasA salesman arranges gold ornaments during East India Jewelry Show
A salesman arranges gold ornaments during East India Jewelry Show - Sputnik भारत, 1920, 27.02.2023
सब्सक्राइब करें
भूटान जाने वाले पर्यटक पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में पर्यटन शुल्क का भुगतान कर कम से कम एक रात बिताकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
भूटान में 'सतत विकास शुल्क' (एसडीएफ) का भुगतान करने वाले पर्यटक एक मार्च से फुंटशोलिंग और थिम्पू में शुल्क मुक्त सोना खरीद सकते हैं।
भूटान के राजा की जयंती और लोसर यानी भूटानी नव वर्ष को चिह्नित करने के लिए भूटान शुल्क-मुक्त (बीडीएफ) के साथ साझेदारी में पर्यटन विभाग (डीओटी) द्वारा यह निर्णय लिया गया था, भूटान के राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट ने कहा।
रिपोर्ट में कहा गया कि सोना ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स की तरफ से बेचा जाएगा जो सामान्यतौर पर लक्जरी आइटम बेचते हैं और भूटानी वित्त मंत्रालय के अधीन आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा ये आउटलेट्स ड्यूटी फ्री सोने पर किसी तरह का लाभ नहीं कमाएंगे।
बता दें कि इस योजना से भारतीयों को सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद है, जो भूटान आने वाले पर्यटकों के सबसे बड़े समूह में से एक हैं। नवीनतम कीमतों के अनुसार, भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 57, 490 रुपये है। हालांकि, भूटान में इतनी ही मात्रा में सोने की कीमत 40, 286 बीटीएन (भूटानी नगुलट्रम-भूटान की मुद्रा) है।
साल 2022 में भूटान की राष्ट्रीय असेंबली ने एक कानून बनाया, जिससे भूटान आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन कर का भुगतान करना अनिवार्य हो गया। भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,200 रुपये भूटान में एसडीएफ के रूप में देना पड़ता है जबकि अन्य देशों के पर्यटकों को 65-200 डॉलर के बीच में भुगतान करना पड़ता है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала