ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

मध्य प्रदेश: इंदौर के 'डॉगी ढाबा' इंटरनेट पर वायरल

© Photo : Social Media DOGGY DHABA, Indore, India
DOGGY DHABA, Indore, India - Sputnik भारत, 1920, 27.02.2023
सब्सक्राइब करें
डॉगी ढाबा वर्ष 2020 में खुला और साल 2023 में अब जाकर यह वायरल हो रहा है। इस रेस्टोरेंट में कुत्तों के लिए सात रुपये से 500 रुपये तक में कई प्रकार के शाकाहारी और मांसाहारी लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं।
इंदौर में 'द डॉगी ढाबा' नाम से, कुत्ते के ग्राहकों और उनके मानवीय साथियों को समान रूप से आकर्षित करने के लिए अद्वितीय रेस्टोरेंट बनाया गया है। यह अद्वितीय रेस्टोरेंट एक पशु प्रेमी बलराज झाला, और उनकी पत्नी द्वारा खोला गया है।
झाला ने बताया कि साल 2019 तक वे एक होटल में काम करते थे, जहां से रात को घर लौटते वक्त कुत्तों को खाना खिलाते थे। लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने महसूस किया कि कुत्तों को भी भोजन खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।

"तब मुझे कुत्तों के लिए एक ढाबा खोलने का विचार आया और मैंने अपनी पत्नी के साथ यह ढाबा खोला," उन्होंने कहा।

बता दें कि डॉगी ढाबा के मेन्यू में बेसिक फूड, शाकाहारी और मांसाहारी, सप्लीमेंट्स, साथ ही कुत्तों के लिए अनुकूलित जन्मदिन केक भी शामिल है। बोर्डिंग सुविधाएं के अंतर्गत कुत्तों के लिए व्यायाम और खेलने की भी व्यवस्था है। इसके अलावा इस ढाबे से कैनाइन के लिए फूड डिलीवरी पार्सल भी दिए जाते हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала