विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस, भारत और मध्य पूर्व का गठबंधन पश्चिमी गठबंधन से कम महत्वपूर्ण नहीं होगा: विशेषज्ञ

© Sputnik / Evgenya Novozhenina / मीडियाबैंक पर जाएं19th World Festival of Youth and Students participants watching the broadcast of President Vladimir Putin's speech at the final meeting of the Valdai International Discussion Club
19th World Festival of Youth and Students participants watching the broadcast of President Vladimir Putin's speech at the final meeting of the Valdai International Discussion Club - Sputnik भारत, 1920, 28.02.2023
सब्सक्राइब करें
मास्को (Sputnik) - भविष्य में मध्य पूर्व के देशों के साथ रूस और भारत का गठबंधन पश्चिमी देशों के गठबंधन की तुलना में कम महत्वपूर्ण नहीं होगा, और बहुत संभव है कि सहयोग सब से पहले आर्थिक होगा, ईरान में आज़ाद इस्लामिक विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विभाग के प्रमुख प्रोफेसर कैहान बरजेगर ने कहा।
"मैं कह सकता हूँ कि जिस गठबंधन में रूस, भारत, सऊदी अरब, ईरान और तुर्की सहित क्षेत्रीय देश शामिल हैं, वह पश्चिमी देशों के गठबंधन से कम महत्वपूर्ण नहीं होगा", उन्होंने वल्दाई डिस्कशन क्लब के मध्य पूर्व पर बारहवें सम्मेलन के दौरान बताया।
विशेषज्ञ ने जोर देकर कहा कि यह गठबंधन, जो पश्चिम से संबंधित नहीं है, अब यह दावा कर रहा है कि उसकी अपनी भूमिका है, जिसको निभाने में वह सक्षम है। इसके साथ वह महाशक्तियों के बीच खेल को प्रभावित कर रहा है, जो इतिहास में पहली बार हो रहा है।
बरजेगर के अनुसार, रूस, भारत, चीन, सऊदी अरब और तुर्की का गठबंधन किसी तीसरे पक्ष के हितों में काम नहीं करेगा, वह साझी आपूर्ति श्रृंखलाएं और आर्थिक सहयोग बनाने पर केंद्रित है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала