विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

यूक्रेन संकट को लेकर सहमति के लिए रूस और चीन को समझाने की भारत की कोशिश

© AP Photo / Manish SwarupA banner with Indian Prime Minister's Narendra Modi photograph welcoming delegates of G20 foreign ministers meeting in New Delhi, India
A banner with Indian Prime Minister's Narendra Modi photograph welcoming delegates of G20 foreign ministers meeting in New Delhi, India - Sputnik भारत, 1920, 01.03.2023
सब्सक्राइब करें
भारत की अध्यक्षता में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक 1-2 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित हुआ है। इस बैठक में भारत द्वारा आमंत्रित गैर-G20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि और बहुपक्षीय संगठन भी भाग लेंगे।
विदेशी मीडिया आउटलेट ने वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि यूक्रेन संकट को क्या कहा जाए, इस पर एकमत होने के लिए भारत, मास्को और बीजिंग को समझाने की कोशिश कर रहा है।

"बुधवार को होने वाली G20 विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले विरोधाभासों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।" एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से कहा।

हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
इससे पहले, विदेशी मीडिया ने स्थिति से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया है, कि भारत में अधिकारी G20 संयुक्त बयानों में यूक्रेन की स्थिति के संबंध में "युद्ध" शब्द का उपयोग करने से बचने का इरादा रखते हैं। साथ ही, यह भी कहा गया था, कि भारतीय अधिकारी इस बात से भी चिंतित हैं, कि कुछ देशों की रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना G20 सभा में चर्चा के तहत अन्य विषयों से ध्यान हटा देगी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала