खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

ग्रैंडमास्टर गुकेश विश्व शतरंज आर्मेगेडोन एशिया और ओसियाना के चैंपियन बने

© Social MediaGukesh D. the winner of the World Chess Armageddon 2023
Gukesh D. the winner of the World Chess Armageddon 2023 - Sputnik भारत, 1920, 10.04.2023
सब्सक्राइब करें
इस जीत के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को सितंबर में होने वाले आर्मेगेडोन ग्रैंड फिनाले में जगह मिल गई है।
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फाइनल में उज्बेकिस्तान के पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसातरोव को हराकर विश्व शतरंज आर्मेगेडोन एशिया एंड ओसियाना प्रतियोगिता में जीत हासिल की है।
सोलह साल के गुकेश ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत दर्ज की। पहली बाजी में चूकने के बाद गुकेश को दूसरी बाजी में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने ‘अतिरिक्त मौके’ का इस्तेमाल करते हुए अब्दुसतारोव के खिलाफ मुकाबले को दोबारा शुरू कराया। उन्होंने चैंपियन बनने के लिए अगला गेम जीता

"विश्व शतरंज की आर्मेगेडोन चैंपियनशिप सीरीज 2023 का रोमांचक एशिया ओसियाना ग्रुप जीतने की खुशी है और भरपूर नए अनुभवों का आनंद लिया," जीत के बाद गुकेश ने ट्वीट किया।

गौरतलब है कि 16 वर्षीय भारतीय ने एक ऐसे क्षेत्र में जीत हासिल की है जिस टूर्नामेंट में गुकेश और अब्दुसतारोव के अलावा पूर्व विश्व क्लासिकल चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक, डेनिल डुबोव, चीन के यांगयी यू, भारत के विदित गुजराती और कार्तिकेयन मुरली तथा ईरान के परम माघसोदलो जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала