ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

डच पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में नकली बोरिस जॉनसन को किया गिरफ्तार

CC0 / /
 - Sputnik भारत, 1920, 02.05.2023
सब्सक्राइब करें
ग्रोनिंगन पुलिस के अधिकारी डमस्ट्रा के मुताबिक असली मिस्टर बोरिस जॉनसन उस समय नीदरलैंड में नहीं थे।
डच पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब आरोपी के पास से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस निकला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी चलाने वाला यूक्रेन से था और पुलिस ने उसके पास से 2019 में कथित तौर पर जारी किया नकली लाइसेंस बरामद किया जिसकी वैधता वर्ष 3000 के अंत की थी। उसके इस नकली लाइसेंस पर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तस्वीर और उनकी जन्मतिथि लिखी हुई थी।
"व्यक्ति खुद की पहचान नहीं कर सका और उसने सांस की जांच कराने से इनकार कर दिया। ग्रोनिंगन के पश्चिम में छोटे शहर जुइधोर्न के 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने कार की तलाशी ली। अंदर, पुलिस को बोरिस जॉनसन से संबंधित एक नकली ड्राइवर का लाइसेंस मिला," डमस्ट्रा ने कहा।
ग्रोनिंगन पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि इस व्यक्ति का दुर्भाग्य था कि हम उसकी जालसाजी के झांसे में नहीं आए।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала