ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

तेंदुए के शावक को मां से मिलाने की कोशिश में जुटी वन विभाग की टीम

 - Sputnik भारत, 1920, 03.05.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में अपनी मां से बिछड़ा एक तेंदुआ शावक वन विभाग की निगरानी में है।
वन विभाग की टीम उस नन्हे शावक को उसकी मां से मिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक मां तेंदुआ आसपास ही होगी और वन विभाग की टीम उसकी तलाश में है।

मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार गारंटी के तहत फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में गनियारी गांव में कुछ मजदूर काम रहे थे। इसी दौरान मजदूरों ने वहां एक तेंदुए के शावक को देखा। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।
"तेंदुआ अपने डेढ़ महीने के शावक के साथ अपने पर्यावास से बाहर निकल गया लेकिन जब मां तेंदुआ ने नहर स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूरों को काम करते देखा तो वह अपने शावक को छोड़कर जंगलों में भाग गई। मजदूरों ने शावक को घेर लिया," गरियाबंद डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) मणिवासगन एस ने कहा।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मजदूरों को शावक से अलग किया। डीएफओ के अनुसार वन विभाग के कर्मचारी शावक की सुरक्षा कर रहे हैं और उसे उसकी माँ से मिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Far Eastern female leopard Rona at Primorye safari park - Sputnik भारत, 1920, 16.02.2023
ऑफबीट
पोप फ्रांसिस रूसी राष्ट्रीय उद्यान "तेंदुए की भूमि" के तेंदुए के संरक्षक बन गये हैं
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала