राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामला: NIA ने छह राज्यों में 100 जगहों पर मारे छापे

© AP Photo / Manish SwarupOfficers of the National Investigation Agency collect evidence
Officers of the National Investigation Agency collect evidence  - Sputnik भारत, 1920, 17.05.2023
सब्सक्राइब करें
स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारत में आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में खालिस्तानी समूहों से जुड़े गैंगस्टरों की संलिप्तता की गुप्त जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की कार्रवाई सामने आई है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) आतंकवाद-गैंगस्टर सांठगांठ से जुड़े मामलों के संबंध में छह राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है, अधिकारियों ने कहा।

हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी की जा रही है।
वस्तुतः जांच एजेंसी ने पिछले साल तीन मामले दर्ज किए थे, जिसमें बताया गया था कि आतंकवादी संगठन और विदेशों में उनके हमदर्द लक्षित हत्याओं और हिंसक आपराधिक कृत्यों के लिए भारत के उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के रूप में काम कर रहे हैं।
यह भी सामने आया है कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क भी अवैध हथियार और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जैसे गोला-बारूद की व्यापक अंतरराज्यीय नेटवर्क के माध्यम से सीमा पार से तस्करी में लगा हुआ था।
A Border Guard Police officer stands at a police post that was previously attacked by a Muslim terrorist group in Kyee Kan Pyin Buthidaung in which Myanmar government and military claim the existence of Muslim terrorists, in Rakhine state Myanmar, on Friday, July 14, 2017 - Sputnik भारत, 1920, 26.04.2023
विश्व
सीमा पार छुपे 23 आतंकियों के खिलाफ भारतीय कोर्ट ने वारंट जारी किया
बता दें कि इस सिलसिले में जांच एजेंसी पहले ही विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 19 सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक फाइनेंसर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में कनाडा स्थित अर्श दल्ला को इस साल 9 जनवरी को गृह मंत्रालय द्वारा "व्यक्तिगत आतंकवादी" के रूप में नामित किया गया है ।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала