राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार होंगे

© Photo : Twitter screenshotKarnataka ministers
Karnataka ministers - Sputnik भारत, 1920, 18.05.2023
सब्सक्राइब करें
साधारण जनसमुदाय से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जमीनी नेता सिद्धारमैया 2006 में एचडी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) से निकाले जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे। देवराज उर्स के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वे केवल दूसरे मुख्यमंत्री ही हैं।
कर्नाटक में 13 तारीख को नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी शुरू हुई जहां एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया थे तो दूसरी तरफ राज्य के पार्टी अध्यक्ष डी के शिवकुमार थे। कांग्रेस नेताओं से कई दौर की मंत्रणा के बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया के नाम पर मोहर लगा दी।
आज पार्टी के तरफ से कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल ने संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि सिद्धारमैया एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और उनके साथ डी के शिवकुमार उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
Supporters of the Indian National Congress - Sputnik भारत, 1920, 13.05.2023
राजनीति
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने मानी हार, कांग्रेस ने बढ़ाई बढ़त

"13 मई को नतीजे आये और अगले दो दिन तीनों पर्यवेक्षकों ने मंत्रणा कर चर्चा की और रिपोर्ट प्रस्तुत की, उसके बाद खरगे जी ने सभी पुराने और नए लोगों से चर्चा की। हमारे दोनों नेता मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं, और कई ऐसे लोग हैं जिनमें काबिलियत है लेकिन एक ही व्यक्ति पर निर्णय करना है तो सबसे मंत्रणा कर पार्टी के अध्यक्ष खरगे जी ने निर्णय किया कि विधायक दल के अगले नेता और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी होंगे। और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उपमुख्यमंत्री के तौर पर श्री डी के शिवकुमार काम करेंगे," कर्नाटक के प्रभारी और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार सम्मेलन में ऐलान किया।

कांग्रेस विधायक दल और शपथ समारोह के बारे में बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि राज्य की राजधानी बेंगलुरु में 20 मई को शपथ का कार्यक्रम होगा और मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई और लोग भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

"कांग्रेस पार्टी अपनी पांचों गारंटी लागू करने को कटिबद्ध है। कांग्रेस पार्टी गरीब,नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काम करेगी, इसके साथ साथ हम एक पारदर्शी, ईमानदार और जवाबदेह सरकार के जरिए नया मॉडल कर्नाटक में पेश कर ब्रांड कर्नाटक का निर्माण करेंगे। आज शाम के सात बजे विधायक दल की बैठक और 20 तारीख को बेंगलुरु में शपथ होगी। मुख्यमंत्री, उम्मुख्यमंत्री के साथ कई और साथी मंत्री पद की जिम्मेवारी ग्रहण करेंगे," रणदीप सुरजेवाला ने आगे शपथ समारोह के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने ट्वीट करके कहा कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं। इस वक्तव्य के साथ उन्होंने खड़गे और सिद्धारमैया के साथ तस्वीर भी साझा की।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала