राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजातों को बचाया गया

© AP Photo / B.K. BangashA mother waits with her infant to be seen by a doctor at a children ward of Poly Clinic in Islamabad, Pakistan
A mother waits with her infant to be seen by a doctor at a children ward of Poly Clinic in Islamabad, Pakistan - Sputnik भारत, 1920, 09.06.2023
सब्सक्राइब करें
सभी शिशुओं को पश्चिमी दिल्ली के चार अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहाँ से उनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई।
दिल्ली के जनकपुरी इलाके में शुक्रवार तड़के Newborn Child Hospital में आग लगने के बाद दिल्ली अग्निशमन दल ने 20 नवजात शिशुओं को बचाया।
इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ने बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरे अस्पताल में धुआँ फैल गया।
आग पर सुबह के 3 बजे तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала