विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ओपेक+ देश 2024 में तेल उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हुए

सब्सक्राइब करें
इस निर्णय पर टिप्पणी करते हुए रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने कहा था कि रूस और ओपेक+ के अन्य तेल निर्यातक देश इस साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन कर रहे हैं।
ओपेक+ तेल उत्पादन में और कटौती करने पर सहमत हो गया और उस बात पर जोर दिया कि इस वर्ष के लिए उत्पादन में कटौती को लेकर सभी ऐसे निश्चयों का पालन किया जाएगा जिन पर इससे पहले सहमति जताई गई थी।
ओपेक+ ने जनवरी से दिसंबर 2024 तक अपने उत्पादन को 40.46 मिलियन बैरल प्रति दिन तक सीमित करने पर सहमति व्यक्त की। रूस और सऊदी अरब द्वारा तेल उत्पादन में तथाकथित स्वैच्छिक कटौती जारी है।
इसके अतिरिक्त सऊदी अरब ने घोषणा की कि वह जुलाई से अपने उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती में और दस लाख प्रति दिन कटौती करेगा।
अधिक जानकारी के लिए Sputnik के इन्फोग्राफीक को देखे!
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала