ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

चीन के चिड़ियाघर ने बताया इंसानों की तरह खड़े होने वाला भालू सन भालू

© AP Photo / Nati HarnikAn Asian Sun Bear
An Asian Sun Bear  - Sputnik भारत, 1920, 02.08.2023
सब्सक्राइब करें
दुनियाभर में एक भालू का वीडियो वाइरल हो गया जब वह इंसानों की तरह हरकतें कर रहा था और लोगों ने विडिओ देख कर लिखा कि यह भालू नहीं बल्कि उसकी पोशाक में कोई इंसान है।
चीन के एक चिड़ियाघर में एक इंसानी भालू का वीडियो आजकल दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं हालांकि चिड़ियाघर ने ऐसे सभी सुझावों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि भालू वेशभूषा पहने हुए एक इंसान है।
"कुछ लोग सोचते हैं कि मैं एक इंसान की तरह खड़ा हूं, और ऐसा लगता है कि आप मुझे उतना नहीं समझते हैं। पहले, कुछ पर्यटक सोचते थे कि मैं भालू बनने के लिए बहुत छोटा हूँ। मुझे फिर से ज़ोर देना होगा: मैं एक मलायन सन भालू हूँ! काला भालू नहीं! कुत्ता नहीं! एक सनभालू!," वीडियो में एंजेला नाम के भालू के नजरिए से हांग्जो चिड़ियाघर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा। 
वीडियो में जिस भालू को दिखाया गया है वह सन भालू है और विशेषज्ञों के मुताबिक सन भालू बिल्कुल इंसान जैसे हो सकते हैं। वे इंसानों की तरह खड़े होते हैं और इंसानों की तरह चलते हैं इसके अलावा मादा भालू अपने बच्चों को अपने हाथों से ले जा सकती हैं और अपने पिछले पैरों से चल सकती हैं।
भालू के खड़े होने और पर्यटकों के साथ बातचीत की एक 15 सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद वीडियो व्यापक रूप से ऑनलाइन वाइरल हो गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала