विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

लवरोव ने बांग्लादेश की पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात

© Photo : Russia's Ministry of Foreign Affairs Russian FM Sergey Lavrov welcomed by Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina
Russian FM Sergey Lavrov welcomed by Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina - Sputnik भारत, 1920, 08.09.2023
सब्सक्राइब करें
7 सितंबर को रूसी विदेश मंत्री बांग्लादेश की अपनी पहली यात्रा पर देश की राजधानी ढाका पहुंचे।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की।
वार्ता के बाद लवरोव ने बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के घर-संग्रहालय का दौरा किया और उनके मोज़ेक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ढाका में लवरोव और बांग्लादेशी विदेश मंत्री अबुल कलाम अब्दुल मोमेन ने द्विपक्षीय व्यापार के विकास, रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की, जिसे मॉस्को द्विपक्षीय संबंधों में एक प्रमुख परियोजना कहता है। साथ ही, दोनों नेताओं ने मानवीय मुद्दों का भी जिक्र किया।

रूसी भागीदारी के साथ बांग्लादेश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रही है। परमाणु ईंधन की पहली खेप की डिलीवरी और लोडिंग अक्टूबर में होने की आशा है, वार्ता के बाद लवरोव ने कहा ।

रूसी विदेश मंत्री यह भी कहा कि मॉस्को और ढाका बांग्लादेश को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और तेल की नियमित बड़े पैमाने पर आपूर्ति स्थापित करने के पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे हैं।
बांग्लादेश की यात्रा के बाद सर्गेई लवरोव नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का दौरा करेंगे, जो 9-10 सितंबर को होने वाला है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала