विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

राष्ट्रपति पुतिन और किम जोंग उन के बीच वार्ता हो रही है

© POOL / मीडियाबैंक पर जाएंVladimir Putin and Kim Jong Un at Vostochny Cosmodrome
Vladimir Putin and Kim Jong Un at Vostochny Cosmodrome - Sputnik भारत, 1920, 13.09.2023
सब्सक्राइब करेंTelegram
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपेक्षित बैठक के लिए ट्रेन से मंगलवार को रूस पहुंच गए हैं।
बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू भी हिस्सा लेने वाले हैं।
इससे पहले एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिस में किम को लग्जरी बख्तरबंद ट्रेन से रूस में उतरते देखा गया था, जिस पर आम तौर पर ये नेता यात्रा करते हैं।
गौरतलब है कि कोविड महामारी अलगाव के बाद उत्तर कोरिया के नेता की देश के बाहर यह पहली यात्रा है।
उनकी वार्ता के बारे में ज्यादा जानने के लिए Sputnik के लाइव ट्रैन्स्लैशन को देखें!
न्यूज़ फ़ीड
0