खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

एशियन गेम्स: क्रिकेट में नेपाल के विश्व रेकॉर्डों की आंधी में उड़ा मंगोलिया

© AP Photo / Eranga JayawardenaNepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill for their 10 wickets win in the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4.
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill for their 10 wickets win in the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4. - Sputnik भारत, 1920, 27.09.2023
सब्सक्राइब करें
नेपाल से पहले एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिसने 23 फरवरी, 2019 को आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे।
क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड टूटते रहते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला एशियन गेम्स में होने वाली क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा में जब नेपाल के बल्लेबाजों ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन बड़े रिकार्ड ध्वस्त कर दिए।
इस मैच में नेपाल की टीम T-20 में 300 से ज्यादा स्कोर करने वाली पहली टीम बनी, इसके साथ साथ नेपाल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मल्ला 34 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के पिछले संयुक्त रिकार्ड को तोड़ दिया।
मल्ला ने अपनी पूरी पारी में 12 छक्कों और आठ चौकों की मदद से 135 रन बनाए, नेपाल ने पहले खेलते हुए मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Indian women's cricket team - Sputnik भारत, 1920, 25.09.2023
खेल
भारतीय महिलाओं ने एशियाई खेलों में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर स्वर्ण पदक जीता
इस मैच में एक और रिकार्ड तोड़ा गया जब नंबर पाँच पर आए नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी नौ गेंदों में अर्धशतक लगा कर T-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, इससे पहले यह रिकार्ड युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने महज 12 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала