- Sputnik भारत, 1920, 04.09.2023
एशिया कप 2023
2023 एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। सरकार की अस्वीकृति के कारण भारत ने पाकिस्तान की यात्रा न करने का निर्णय लिया है।

एशिया कप में भारत ने नेपाल को हराकर सुपर 4 में की जगह पक्की

© AP Photo / Eranga JayawardenaNepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill  - Sputnik भारत, 1920, 05.09.2023
सब्सक्राइब करें
क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों के बीच सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2023 के 16वें संस्करण का आयोजन 30 अगस्त को शुरू हुआ था जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार नाबाद अर्धशतकों की मदद से सोमवार को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम से नेपाल पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, जिससे उनका एशिया कप सुपर फोर में स्थान भी सुनिश्चित हो गया।
बार-बार बारिश के व्यवधान के बीच, नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर प्रभावशाली 230 रन बनाए।
डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) गणना के अनुसार भारत को 23 ओवरों में 145 रन बनाने थे, लेकिन रोहित (59 गेंदों पर नाबाद 74 रन) और गिल (62 गेंदों पर नाबाद 67 रन) की बदौलत लक्ष्य हासिल करने में भारत को मदद मिली।
भारत ने ग्रुप ए में अपना मुकाबला तीन अंकों के साथ समाप्त करके सुपर फोर में प्रवेश कर गया, जबकि पाकिस्तान पहले ही तीन अंकों के साथ सुपर फोर में प्रवेश कर चुका है। वहीं नेपाल बिना किसी अंक के एशिया कप से बाहर हो गया।
India's captain Rohit Sharma raises his bat to celebrate scoring a century during the second day of the first cricket test match between India and Australia in Nagpur, India, Friday, Feb. 10, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 01.09.2023
एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 कहां खेला जाएगा?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала