विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

हिटलर के सैनिक के सम्मान पर कनाडाई अधिकारी रूसियों से माफी मांगने के लिए बाध्य: रूसी राजदूत

© Simon Ateba / XYaroslav Hunka, Ukrainian Veteran for the Nazi 14th Waffen SS Grenadier Division, At the Canadian Parliament during Ukrainian President Volodymyr Zelensky's speech on September 22, 2024
Yaroslav Hunka, Ukrainian Veteran for the Nazi 14th Waffen SS Grenadier Division, At the Canadian Parliament during Ukrainian President Volodymyr Zelensky's speech on September 22, 2024 - Sputnik भारत, 1920, 28.09.2023
सब्सक्राइब करें
ओटावा में रूस के राजदूत ओलेग स्टेपानोव ने कहा कि कनाडाई अधिकारी हाउस ऑफ कॉमंस में नाजी सेना की ओर से लड़ने वाले एक यूक्रेनी सैनिक के सम्मान को लेकर हुई शर्मनाक घटना के लिए रूसियों से माफी मांगने के लिए बाध्य हैं।
आपको स्मरण करा दें कि गत शुक्रवार को व्लादिमीर ज़ेलेंस्की की कनाडा यात्रा के सम्मान में कनाडाई संसद की बैठक में यारोस्लाव हुंका को आमंत्रित किया गया था, जो हिटलर की नाजी सेना की SS यूनिट में सम्मिलित था जिसने यहूदियों, बेलारूसियों, स्लोवाकियों और रूसी जनता पर अत्याचार किए थे।

रूसी राजदूत ने कहा, “वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति में मास्को और ओटावा के मध्य गहरे मतभेदों के बावजूद कनाडा की सरकार और संसद साहस जुटाकर उस शर्मनाक घटना के लिए सभी रूसियों और कनाडा के रूसी समुदाय से माफी मांगने के लिए बाध्य हैं, जिसे पूरी दुनिया ने देखा।

स्टेपानोव के अनुसार कनाडा में रूसी मूल के 200 हज़ार से अधिक लोग रहते हैं, "वे सभी अच्छे नागरिक, ईमानदार मतदाता और करदाता हैं। रूसी कनाडाई सहित लगभग हर रूसी परिवार ने नाज़ीवाद के विरुद्ध लड़ाई में कम से कम एक रिश्तेदार को खो दिया है।"
राजदूत ने इस बात पर बल दिया कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हाउस ऑफ कॉमन्स में एक वक्तव्य में की गई तथाकथित "माफी" बिल्कुल भी माफी नहीं है। स्टेपानोव ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा, "ये शब्द पर्याप्त नहीं हैं"।
Canadian Prime Minister Justin Trudeau at the Emergency Meeting of World Leaders in Bali After Poland Incident - Sputnik भारत, 1920, 25.09.2023
विश्व
कनाडाई प्रधानमंत्री ने पूर्व नाजी सैनिक का किया सम्मान, रूस मांगेगा स्पष्टीकरण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала