विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत के साथ FTA की वार्ता निलंबित होने से कनाडा की अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान: केंद्रीय मंत्री

© AP Photo / Andy WongCanadian Embassy in Beijing
Canadian Embassy in Beijing - Sputnik भारत, 1920, 05.11.2023
सब्सक्राइब करें
भारत और कनाडा के मध्य संबंध हाल ही में संकट में रहे हैं। हालांकि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार इससे सबसे बड़ा नुकसान कनाडा की अर्थव्यवस्था को ही पहुंच रहा है।
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता के निलंबन को लेकर भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा की अर्थव्यवस्था को ही इसके परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
गोयल ने इस बात पर बल दिया कि अपने विशाल बाजार और आर्थिक अवसरों के साथ भारत इस घटना से बुरी तरह से प्रभावित नहीं होगा।

मंत्री ने कहा, “कनाडा के राजनेताओं को कुछ निराधार गलतफहमियां हो रही हैं। उनके हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा; इससे भारत को कुछ भी नुकसान नहीं होगा। हमारे पास एक बड़ा बाजार है, हमारे पास अवसर हैं। कनाडा और कनाडाई अर्थव्यवस्था इस फैसले का खामियाजा भुगतेगी।"

इससे पहले कनाडाई पक्ष ने बताया था कि वे दोनों देशों के मध्य 2022 से चल रही व्यापक व्यापार समझौते के लिए बातचीत रोक दी है।
The pin of a participant in the EAEU - India: A Strategic Partnership  - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2023
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारत और EAEU के बीच मुक्त व्यापार वार्ता फिर से शुरू हो सकती है: मीडिया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала