विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

बांग्लादेश-अमेरिका तनाव के मध्य रूसी युद्धपोतों ने चटग्राम का किया दौरा

© Photo : X (Former Twitter)/@RussEmbDhakaThe Russian Pacific Fleet Squadron is visiting the Chattogram Port
The Russian Pacific Fleet Squadron is visiting the Chattogram Port - Sputnik भारत, 1920, 12.11.2023
सब्सक्राइब करें
बांग्लादेश और रूस के मध्य ऐतिहासिक संबंध हैं, रूस ने भारत के साथ मिलकर 1971 में पाकिस्तान से ढाका की स्वतंत्रता पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
रूसी नौसेना के प्रशांत बेड़े का एक स्क्वाड्रन रविवार को बांग्लादेश के मुख्य बंदरगाह चटग्राम पहुंचा, जो 50 से अधिक वर्षों में इस प्रकार की पहली यात्रा है।

ढाका में रूसी दूतावास ने एक बयान में टिप्पणी की कि यह यात्रा रूस-बांग्लादेश संबंधों के लिए एक "बहुत बड़ा मील का पत्थर" है।

मीडिया ने बताया कि बांग्लादेश में पहुंचे रूसी नौसैनिक बेड़े में पनडुब्बी रोधी युद्धपोत एडमिरल ट्रिब्यूट्स और एडमिरल पेंटेलेयेव और समुद्री टैंकर पेचेंगा सम्मिलित थे।

बांग्लादेश में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर मन्तित्स्की के हवाले से मीडिया ने कहा कि रूसी नौसेना की बांग्लादेश की पिछली यात्रा 1972-1974 में नए स्वतंत्र देश में बारूदी सुरंगों को साफ करने और इसको "मानवीय आपदा" से बचाने के लिए हुई थी।

1971 में बांग्लादेश में मुक्ति युद्ध के दौरान प्रशांत बेड़े के युद्धपोतों ने अमेरिकी परमाणु हमला कॉर्प USS एंटरप्राइज को बंगाल की खाड़ी में जाने से रोकने में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

बांग्लादेश-अमेरिका राजनीतिक तनाव

जनवरी में होने वाले बांग्लादेश के संघीय चुनाव से पहले बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार और अमेरिका के मध्य बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच चटग्राम बंदरगाह पर रूसी युद्धपोतों की उपस्थिति हो रही है।
हसीना ने बाइडन प्रशासन पर वीजा प्रतिबंध लगाने और तत्कालीन बांग्लादेशी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देने की मदद से बांग्लादेश की आंतरिक राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।
अमेरिका ने विपक्षी प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लगातार हसीना सरकार की आलोचना की है, जो मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद छोड़ें और चुनाव से पहले एक कार्यवाहक सरकार बनाएं।
इसके साथ, सत्तारूढ़ अवामी लीग के अधिकारियों ने ढाका में अमेरिकी राजदूत पीटर हास पर विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का मौन समर्थन करने और सरकार विरोधी प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया है।
Kremlin spokesperson Dmitry Peskov - Sputnik भारत, 1920, 12.11.2023
यूक्रेन संकट
कीव को यह समझने की जरूरत है कि रूस को हराना असंभव है: क्रेमलिन के प्रवक्ता
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала