खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

भारत को विश्व कप फाइनल जीतने के लिए खेलना होगा निडर और आक्रामक खेल: पूर्व खिलाड़ी

© AFP 2023 SAM PANTHAKYIndia's Ravindra Jadeja (C) heads to board a bus upon his arrival at the Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, ahead of their 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day international (ODI) final match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on November 16, 2023.
India's Ravindra Jadeja (C) heads to board a bus upon his arrival at the Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, ahead of their 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day international (ODI) final match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on November 16, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 18.11.2023
सब्सक्राइब करें
भारत में चल रहा क्रिकेट का विश्व कप अपने अंतिम मोड़ पर आ चुका है। गुजरात के अहमदबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत अपने दमदार प्रदर्शन के भरोसे लगातार 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है और वहीं शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलट कर नहीं देखा और गुरुवार को हुए सेमी फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दोनों टीमें अपने जुझारू पन के लिए जानी जाती हैं, और अभी किसी भी क्रिकेट पंडित के लिए यह कहना संभव नहीं है कि कौन इस विश्व कप को अपने देश लेकर जाएगा। क्रिकेट के जानकार अपने अपने ढंग से अनुमान लगा रहे हैं।
अगर आंकड़ों की बात करें तो आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखाई देता है, दोनों के मध्य अब तक 150 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच अपने नाम किये हैं। इसके अतिरिक्त 10 ऐसे मैच रहे जिनमें कोई भी निर्णय नहीं निकला। इस फाइनल में जहां पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे, वहीं रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे।
हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था जिसमें भारत 6 विकेट से विजयी रहा। भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर अतुल वासन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य रविवार को खेले जाने वाले फाइनल पर Sputnik भारत ने बात की।
अतुल ने बताया कि विश्व कप में भारत की अब तक की दौड़ किसी सपने की तरह रही है, शायद जिसकी किसी को आशा नहीं थी, क्योंकि भारत ने पिछले एक साल में बहुत अधिक वनडे मैच नहीं खेले थे। टी 20 और टेस्ट मैचों की तरफ अधिक ध्यान दिया जा रहा था। लेकिन एशिया कप में भारत के प्रदर्शन से यह काफी हद तक स्पष्ट हो गया कि विश्व कप में भारत को सही टीम संयोजन मिल गया है।
फाइनल मैच को देखते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारत हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

"हार्दिक के घायल होने के कारण, हमें विश्व कप के मध्य में रणनीति बदलनी पड़ी। लेकिन, फिर भी हम इस टूर्नामेंट में हावी रहे जो बहुत अद्भुत है। हमारा परिदृश्य, गेंदबाजी आक्रमण शायद सर्वश्रेष्ठ है और हमारे बल्लेबाज अपना काम कर रहे हैं। हमें अनुभव और नेतृत्वकारी भूमिका मिली है," पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने कहा।

वहीं पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वासन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया कभी हार न मानने वाली टीम है। जिस तरह से उन्होंने शुरुआती गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की, वह अपने आप में काबिले तारीफ है। भारत की कमजोरी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम जीतते रहते हैं तो हमें कोई कमजोरी नजर नहीं आती है। लेकिन, भारत को देखकर लगता है कि उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।
India's Virat Kohli plays a shot during the ICC Men's Cricket World Cup first semi final match between India and New Zealand in Mumbai, India, Wednesday, Nov. 15, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 15.11.2023
खेल
विराट कोहली ने क्रिकेट में रचा नया इतिहास, बन गए वनडे शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

"स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क ने अभी तक अपना बेस्ट नहीं दिया है, लेकिन फिर भी उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली, इसलिए वे एक खतरनाक टीम हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास उस तरह का स्पिन आक्रमण नहीं है जैसा कि भारत के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में है। अहमदाबाद की पिच धीमी होगी जो भारत के लिए अनुकूल होगी," पूर्व खिलाड़ी वासन कहते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि हमारे बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी अत्यंत खतरनाक हैं। इसके अतिरिक्त डेविड वार्नर भी एक प्लस पॉइंट हैं। हम सभी को 2003 विश्व कप फाइनल याद रखना है जो एक-तरफा मैच था।

"भारत विश्व कप का घरेलू फाइनल खेलेगा इसलिए उन्हें आक्रामक, हावी और निडर होकर क्रिकेट खेलना होगा। दोनों टीमों में संतुलन के हिसाब से देखें तो पैट कमिंस से बूमराह, हेज़लवुड से शमी और मिशेल स्टार्क से सिराज जैसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। लेकिन स्पिन विभाग में अगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ही टीम अच्छी टक्कर दे सकती है," वासन ने कहा।

आखिर में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन ने कहा कि जिस तरह से भारत खेल रहा है वह पूरी तरह से हर गेम पर हावी रहा है और अगर शुरुआती 10 ओवर में भारत ने विकेट नहीं खोया तो फाइनल में हावी हो जाएगा।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала