विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्रूडो सरकार के खिलाफ अविश्वास मत की याचिका पर तीन लाख हस्ताक्षर प्राप्त

© AFP 2023 ANDREW CABALLERO-REYNOLDSCanadian Prime Minister Justin Trudeau attends the Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) summit in San Francisco, California, on November 16, 2023.
Canadian Prime Minister Justin Trudeau attends the Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) summit in San Francisco, California, on November 16, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 14.12.2023
सब्सक्राइब करें
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ अविश्वास मत के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स को इस याचिका पर हाल के वर्षों में सबसे अधिक हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं।
कनाडा में ओंटारियो प्रांत के पीटरबरो शहर की निवासी मेलिसा आउट वाटर द्वारा यह याचिका 24 नवंबर को शुरू की गई थी। इस पर अभी तक 300,000 हस्ताक्षर प्राप्त हो चुके हैं, जो ट्रूडो के 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से किसी भी याचिका के लिए सबसे अधिक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह याचिका विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मिशेल फेरेरी द्वारा प्रायोजित है। याचिका में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच समझ का जिक्र करते हुए कहा गया है कि कनाडा के नागरिकों ने जस्टिन ट्रूडो और लिबरल/एनडीपी गठबंधन पर विश्वास खो दिया है।
याचिका अनुसार हाउस ऑफ कॉमन्स में ट्रूडो सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पास करने में सफल हुआ तो देश में 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आह्वान किया गया है। हालांकि अल्पमत की ट्रूडो सरकार के लिए अक्टूबर 2025 तक चुनाव निर्धारित नहीं हैं।

"मौजूदा निर्वाचित सरकार सभी नागरिकों के सर्वोत्तम हित में काम नहीं कर रही है। इस प्रधानमंत्री के पिछले आठ वर्षों के आधार पर, पांच नैतिक जांचों और उनके नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर कनाडा की प्रतिष्ठा धूमिल होने के बाद, कनाडाई लोगों को इस प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है," याचिका में कहा गया।

ट्रूडो के लिए हालात देश में पहले से ही ठीक नहीं है क्योंकि हाल के जनमत सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी से 10% से अधिक पीछे है।
The United Nations Security Council (UNSC) - Sputnik भारत, 1920, 14.12.2023
विश्व
पुराने तरीकों से नए परिणामों की उम्मीद नहीं कर सकते: भारत सुरक्षा परिषद सुधार पर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала