ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

जानें अब तक कौन से उपहार राम मंदिर आयोजन से पहले अयोध्या पहुंच चुके हैं?

© AP Photo / Rajesh Kumar SinghA construction crew works on Ram Mandir, a Hindu temple dedicated to Lord Ram, being built at the site of the demolished Babri Masjid mosque in Ayodhya, India, Friday, Dec. 29, 2023.
A construction crew works on Ram Mandir, a Hindu temple dedicated to Lord Ram, being built at the site of the demolished Babri Masjid mosque in Ayodhya, India, Friday, Dec. 29, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 10.01.2024
सब्सक्राइब करें
राम मंदिर आयोजन में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं, और इससे जुड़ी तैयारियां बड़ी तेजी से चल रही हैं। वहीं इसके आयोजन से पहले देश विदेश से अनोखे उपहारों की बाड़ सी आ गई है। इसके साथ कलाकार उम्मीद कर रहे हैं कि उनके उपहारों का उपयोग भव्य राम मंदिर में किया जाएगा।
108 फुट की अगरबत्ती, 2100 किलोग्राम का घंटा, सोने के जूते जैसे उपहार राम मंदिर आयोजन से पहले आयोध्या पहुंचे हैं, भारतीय मीडिया ने बताया।

मीडिया के अनुसार, 22 जनवरी को होने वाले विश्व स्तरीय राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से पहले लोगों ने विशेष उपहारों के रूप में 1,100 किलोग्राम वजनी एक विशाल दीपक, 10 फुट ऊंचे ताले और चाबी और एक घड़ी जो एक साथ आठ देशों में समय बताती है, जैसी चीजें भेजी हैं।

गुजरात के वडोदरा में छह महीने की अवधि में 108 फुट लंबी अगरबत्ती तैयार की गई है, जिसका वजन 3,610 किलोग्राम है और लगभग 3.5 फीट चौड़ी है। यह 376 किलोग्राम गुग्गुल (गोंद राल), 376 किलोग्राम नारियल के गोले, 190 किलोग्राम घी, 1,470 किलोग्राम गाय का गोबर, 420 किलोग्राम जड़ी-बूटियां छड़ी के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में से हैं, जिनकी ऊंचाई दिल्ली में प्रतिष्ठित कुतुब मीनार की लगभग आधी है।
वहीं भगवान राम की ससुराल जो पड़ोसी देश नेपाल में है, वहाँ से भी 3,000 से अधिक उपहार अयोध्या पहुंचे हैं। चांदी के जूते, आभूषण और कपड़ों सहित उपहारों को इस सप्ताह नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले में अयोध्या ले जाया गया।
मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर में अभिषेक समारोह में हिस्सा लेंगे।
Workers are engaged in the construction of a temple of Hindu god Ram, at the site of demolished Babri Masjid mosque in Ayodhya, India, Sunday, July 9, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 10.01.2024
राजनीति
कांग्रेस ने राम मंदिर आयोजन को RSS/BJP ईवेंट बताकर शामिल होने से किया इनकार
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала